Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अग्नि के सदस्यों ने मनाई अपहृत छात्र की रिहाई की खुशी

अग्नि के सदस्यों ने मनाई अपहृत छात्र की रिहाई की खुशी

265
0

जगदलपुर। अग्नि संस्था के सदस्यों ने ग्राम तितिरगांव स्थित गायत्री विद्यापीठ पहुंचकर नक्सलियों द्वारा सुकमा जिले में अपहृत किए गए छात्र पोडियम मुकेश की सकुशल रिहाई की खुशियां मनाई। बता दें कि विगत मंगलवार को सुकमा जिले के कोत्ताचेरू क्षेत्र में अपने रिश्तेदार से मिलकर कोंटा अपने आश्रम लौट रहे स्कूली छात्र मुकेश का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। अपने साथी छात्र की रिहाई को लेकर बीते दिन कोंटा विकासखंड के सभी स्कूलों व आश्रमों की छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतर कर नक्सलियों का पुरजोर विरोध किया था। विरोध प्रदर्शन में अग्नि संस्था से जुड़े पी.विजय,फारुख अली आदि सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए दबाव के बाद नक्सलियों को कक्षा 12वीं के छात्र मुकेश को रिहा करने मजबूर होना पड़ा और नक्सलियों ने बुधवार रात मुकेश को सकुशल छोड़ दिया है। कोंटा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को नक्सल हिंसा के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत पर बधाई देते आज दोपहर अग्नि संस्था के सदस्यों ने जगदलपुर से लगे तितिरगांव स्थित गायत्री विद्यापीठ में अध्ययनरत नक्सल पीड़ित बच्चों के बीच पहुंचकर जीत की खुशी मनाई। यहाँ आनंद मोहन मिश्र और राजीव रंजन ने गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों को संबोधित करते छात्र शक्ति का महत्व बताते बस्तर में शांति स्थापना की दिशा में सदैव तत्पर रहने की सीख दी। इस अवसर पर ऋषि हेमाणी,संपत झा,सुब्बाराव,रोशन झा,अमर झा,आशीष वैष्णव,गोविंद साहू,पीयूष शुक्ला आदि उपस्थित थे।