Home राजनीति नानगुर में जनसभा व जगदलपुर में रोड शो कर आप ने बनाया...

नानगुर में जनसभा व जगदलपुर में रोड शो कर आप ने बनाया माहौल, सरकार बनते ही महीने भर में नानगुर को ब्लॉक बनाने की घोषणा की

321
0

जगदलपुर । हैलीकॉप्टर से विकास देखने वाले ज़मीन पर उतर कर देखें, ऊपर से सब हरा-हरा दिखाई देता है। आंकड़ों में उलझा कर भाजपा की रमन सरकार जनता को छल रही है। उक्त बातें दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेशव्यापी झाड़ू चलाओ यात्रा के तीसरे दिन जगदलपुर में पत्रवार्ता के दौरान कहीं।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में आसन्न चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी जबरदस्त ज़ोर आजमाइश करती नज़र आ रही है। प्रदेशव्यापी झाड़ू चलाओ यात्रा में सरकार में मंत्री व विधायक अपनी पूरी ताकत झोंक रहें हैं। 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलने वाली झाड़ू यात्रा में मुख्य रूप से दिल्ली सरकार के चार प्रमुख नेता अलग-अलग विधानसभाओं में शिरकत कर रहे हैं। दन्तेवाड़ा, कोंटा व चित्रकोट में सभायें लेने उपरांत यात्रा के तीसरे दिन गोपाल राय जगदलपुर पहुंचे।

जगदलपुर विधानसभा के अंतर्गत नानगुर में गोपाल राय की अध्यक्षता में विशाल जनसभा आयोजित की गई जिसमें श्री राय ने स्थापित रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंद्रह वर्षों से छत्तीसगढ़ में जड़े जमा कर बैठी कमीशनखोर सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है।

श्री राय ने कहा कि नानगुर क्षेत्र वर्षों से ब्लॉक बनाये जाने की बाट जोह रहा है लेकिन पंद्रह वर्षों से सत्ता पर काबिज सरकार की नीयत ही नही है नानगुर को ब्लॉक बनाने की। श्री राय ने सभा स्थल से घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महज 10 के भीतर नानगुर को ब्लॉक बना कर क्षेत्र की जनता की लंबित मांग पूरी कर सौगात देती। ब्लॉक बनाने के साथ-साथ सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, अत्याधुनिक स्कूल एवं कॉलेज खोलने के अलावा नल, बिजली, पानी, सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं को भी जन-जन को सुलभ किया जाएगा