Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नाबालिगों एवं बिना कागजात वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा,...

नाबालिगों एवं बिना कागजात वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 130 बाइकर्स पर की गई कार्रवाई

260
0

जगदलपुर। आज शहर में यातायात पुलिस, सिटी कोतवाली और बोधघाट थाना द्वारा संयुक्त रूप से 130 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई। जिसमें नाबालिग बच्चों के द्वारा दुपहिया वाहन चलाने, स्पीड बाइकर्स और बिना कागजात वाहन चलाने वालों पर यातायात पुलिस के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 55 प्रकरण में 30,000 रुपये, कोतवाली थाना 51 प्रकरण में 10200 रुपये और बोधघाट थाना 24 प्रकरण में 4800 रुपये शुल्क वाहन चालकों से लिया गया।

नाबालिग बच्चों के परिजनों से भी सख्ती से जुर्माना की राशि ली गई एवं भविष्य में बच्चो को दुपहिया वाहन न चलाने की हिदायत दी गई अन्यथा न्यायालय में पेश करने की बात परिजनों को बताई गई। बिना कागजात पेश किए 15 बाइक वर्तमान में यातायात थाने में खड़ी की गई है।

इसके अतिरिक्त कोतवाली थाना एवं बोधघाट थाना के द्वारा शहर में बेतरतीब खड़ी 7 ट्रकों पर आईपीसी की धारा 283 के तहत कार्यवाही की जा रही है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्यवाही के दौरान कोतवाली प्रभारी एम्ब्रोज कुजुर, बोधघाट प्रभारी धनञ्जय सिन्हा, यातायात प्रभारी मोहसिन खान,एएसआई सुदर्शन दुबे, राजेश बेरू, सुषेण पाल उपस्थित रहे।