Home राजनीति ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े का हुआ समापन, स्वच्छताकर्मियों का किया ...

‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े का हुआ समापन, स्वच्छताकर्मियों का किया गया सम्मान, घर-घर जाकर दिया स्वच्छता का संदेश

380
0


जगदलपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 15 सितम्बर से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा‘ पखवाड़े का आज समापन हुआ। इस अवसर पर नगर निगम द्वारा शहीद स्मारक में स्वच्छताकर्मियों के सम्मान और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया। आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मंत्री केदार कश्यप ने यहां स्वच्छता कर्मी जावेश नायक, दुर्गा बाई, पद्मा सोनी के साथ ही स्व सहायता समूह की सदस्य सावित्री और रामबती का भी सम्मान किया। उन्होंने यहां स्वच्छता के लिए तत्पर रहने के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। श्री कश्यप ने गुरु गोविन्द सिंह वार्ड के घर-घर पहुंचकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग डब्बों में नगर निगम की कचरा ढोने वाली गाड़ियों के डालने का आह्वान किया। इस अवसर पर जगदलपुर के विधायक संतोष बाफना, नगर निगम के सभापति शेषनारायण तिवारी, नगर निगम आयुक्त एके हालदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे।