जगदलपुर। बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों के बीच संवाद बेहद जरूरी है. बातचीत के माध्यम से हर समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। उक्त बातें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। सुकमा, कोंटा, रामपुर, जशपुर, रामानुजगंज जैसे नक्सल व मैदानी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देने के बाद हाल ही में उनका तबादला सुकमा से जगदलपुर किया गया है।
नवपदस्थ एएसपी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए सभी थानों और पुलिस चौकियों में 100 निगरानी बदमाशों और 81 गुंडों की नई लिस्ट बनवाई गई है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जल्द ही इन्हें जेल भेजा जायेगा। नशीली दवाओं की अवैध खरीदी बिक्री रोकने के साथ ही नाबालिग वाहन चालकों और यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यातायात व्यवस्था पहले से दुरुस्त की जाएगी। जिले में बेहतर पुलिसिंग और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात भी उन्होंने कहीं।
इस अवसर पर सीएसपी हेम सागर सिदार , एसडीओपी निमेष बरैया, कोतवाली टीआई एम्ब्रोस कुजूर, बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा, डीएसपी मंजूलता बाज, यातायात प्रभारी मोहसीन खान उपस्थित थे।