जगदलपुर। बस्तर में देवगुड़ी का अपना महत्व है। जब देवगुड़ी मजबुत होगी तो समाज और गांव मजबूत होगा। उक्त बातें जगदलपुर विधायक सन्तोष बाफना ने पोड़ागूड़ा सामुदायिक भवन में उपस्थित समस्त ग्राम पंचायतों से पहुँचे ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहीं।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में माता को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। जब शिक्षा की बात होती है तब माँ सरस्वती, जब धन की बात होती है तो माँ लक्ष्मी और सुरक्षा शक्ति की बात होती है तो माँ दंतेश्वरी की उपासना की जाती है। वैसे ही देवगुड़ी का अपना महत्व है। श्री बाफना ने कहा की ग्राम पंचायतों की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विकास और लोगों को सुविधा देने मैं हमेशा लगा रहा हूँ और लगा रहूंगा।
ग्राम पंचायत बिलोरी अंतर्गत ग्राम पोड़ागूड़ा में विधायक संतोष बाफना द्वारा मांझी चालकी, पुजारी, सिरहा, गुनिया, पटेल, कोटवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, हाटपदमुर जनपद सदस्य सोनसाय कश्यप, धरमुराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि बी. जयराम, संजय पटेल, डमरू भारती, श्रवण सिंह ,मोहन बघेल, राजू पोयाम, विष्णू प्रसाद,निलाम्बर सेठिया सहित समस्त 78 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।