Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे सुरक्षा को लेकर रेंज स्तरीय समन्वय बैठक आहुत

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे सुरक्षा को लेकर रेंज स्तरीय समन्वय बैठक आहुत

159
0

जगदलपुर। आज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानंद सिन्हा द्वारा रेलवे सुरक्षा को लेकर रेंज स्तरीय समन्वय बैठक आहुत की गई। बैठक में कोत्तावलसा किरन्दुल रेल लाइन एवं दल्लीराजहरा रावघाट रेल परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी पुलिस अधीक्षकों को आरपीएफ के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करने, रेल लाइन के आसपास के क्षेत्रों में सूचना तंत्र को विकसित करने,पूर्व में घटे अपराधों की समीक्षा करने एवं आवश्यक सुरक्षा के उपायों के बारे में दिशा निर्देश दिए। कोत्तावलसा किरन्दुल रेल लाइन में चल रहे दोहरीकरण कार्य एवं रावघाट परियोजना में चल रहे शेष निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराने पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिये गए।


बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा व कांकेर रेंज, मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ भुवनेश्वर, पुलिस अधीक्षक बस्तर,दंतेवाड़ा व कांकेर, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ रायपुर व जगदलपुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ शामिल हुए।