Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के तहत किसानों को किया गया...

ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के तहत किसानों को किया गया जागरूक

537
0

जगदलपुर। उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावंड, जगदलपुर के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम भडिसगावँ में ग्रामीण उद्यमिता जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत यहां के ग्राम वासियों को बीज उपचार तकनीकी से जागरूक किया गया। जिसमें किसानों को देसी विधि के अंतर्गत 10 प्रतिशत नमक घोल के द्वारा धान के बीजों को उपचारित करने के बारे में बताया गया और इसके साथ ही रासायनिक विधि के अंतर्गत फफूंद नाशक कार्बेंडाजिम से उपचारित करने की तकनीक भी किसानों को बताई गई। इस प्रकार से फसल बीज को उपचारित कर बोवाई करने से फसल पौधों में लगने वाले रोगों एवं कीटों से बचाव किया जा सकता है तथा उनसे होने वाली हानि से भी फसल पौधों को बचाया जा सकता है। इस लागत का समुचित उपयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम का संचालन उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डीएस ठाकुर एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर पी के तिवारी के कुशल दिशा निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुमित पांडे एवं शैलेंद्र साहू की उपस्थिति में किया गया। उद्यानिकी महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित गांव के किसान धरमू जोगी, गट्टी राम बघेल, भूटी मौर्य, कमलु मौर्य आदि उपस्थित रहे ।