जगदलपुर, 5 मार्च 2024/ चित्रकोट महोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर साहित्य और कला समाज द्वारा काव्य गोष्ठी प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्री सनत जैन ने हास्य काव्य, श्रीमती ममता मधु ने नारी शक्ति पर काव्य, श्री नरेंद्र पाढ़ी ने भतरी में हास्य काव्य, गीदम के विशाल आवारा द्वारा बस्तर की प्रकृति और संस्कृति व सभ्यता तथा अमित पूरब द्वारा हास्य काव्य प्रस्तुत किया गया।
इसके साथ ही अयान समूह द्वारा पियानो वादन, बास्तानार द्वारा गौर सिंग नृत्य, लामकेर के नर्तकों द्वारा गेड़ी नृत्य, दरभा के कलाकारों द्वारा परब नृत्य, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलेपाल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय मोरठपाल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय लोहंडीगुड़ा, डिमरापाल आश्रम की बालिकाओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही हरप्रीत कौर द्वारा ओड़िया नृत्य, आनंदिता तिवारी द्वारा कत्थक, एआर म्यूजिक ग्रुप सुकमा द्वारा हल्बी और ओड़िया गीत प्रस्तुत किए गए सिद्धार्थ महाजन ग्रुप कोंडागांव द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत नृत्य तथा उद्गम द रिदम ऑफ बस्तर तथा स्वच्छ आवाज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री विनायक गोयल, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे सहित बड़ी संख्या जनप्रतिनिधिगण, श्रोता व दर्शक उपस्थित थे।
बुधवार को हरिहरन का कार्यक्रम होगा आकर्षण का केंद्र
चित्रकोट महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक हरिहरन द्वारा गीतों की सुरमयी प्रस्तुति दी जाएगी।