Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना कोतवाली का निरीक्षण, थाना स्टाफ को...

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया थाना कोतवाली का निरीक्षण, थाना स्टाफ को निर्बाध रुप से सप्ताहिक अवकाश देने के संबंध में दिया गया निर्देश

79
0

जगदलपुर। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से थाना कार्यवाहियों में कौशलता लाने हेतु सतत निर्देशित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली जगदलपुर में वार्षिक निरीक्षण किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना के सभी संधारित रिकार्ड व रजिस्टर के रख-रखाव का निरीक्षण कर अद्यतन रखने संबंधी दिशा निर्देश दिया गया । थाना में दर्ज लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन व मुलाहिजा के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने एवं आये हुए फरियादी को विशेष महत्व देते हुए उनकी समस्याओ को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से आश्वसित कर त्वरित निराकरण करने को कहा गया

।माल खाना के निरीक्षण दौरान सभी प्रकार के जप्त माल तथा जप्तशुदा वाहनो को निर्धारित स्थान में थाना परिसर में व्यस्थित रखने कहा गया, थाना के साफ-सफाई पर नियमित रुप से ध्यान देने कहा गया। थाना के सभी स्टाफ को फालिंग कर थाना क्षेत्र के सभी अधिकारी/कर्मचारी को बीटवार अपने-अपने बीटों में जाकर निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश की चेकिंग करना तथा जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अपराधो पर रोक लगाने अपने पास बीट नोट बुक रखने निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया की जिला में थाना कोतवाली नागरिकों की सहायता हेतु महत्वपूर्ण स्थान है , अतः पुलिसिंग भी उच्च कोटि की होनी चाहिए, ड्युटी दौरान एक अच्छे पुलिस आचरण प्रदर्शित करने कहा गया।

सभी अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य व हालचाल जाना गया है तथा सप्ताहिक अवकाश को निर्बाध रुप से जारी रखने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर ,थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर एवं थाना के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।