जगदलपुर आज जगदलपुर महिलाओं ने आगे बढ़कर रेल आंदोलन के समर्थन में एक चेंबर भवन में आयोजित करते सभी ने सर्व सम्मति से आंदोलन हेतु अधिक से अधिक महिलाओं की एकजुटता की बात की महिलाओं ने बैठक में कहा कि महिलाएं बस्तर रेल आंदोलन में साथ रहेगी।
बैठक में पदयात्रा आंदोलन का स्वागत करते हुए बोला गया कि अब सबको एक साथ अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा और इस हक अधिकार की लड़ाई में पीछे नही रहेगी।बस्तर को विकास की दौड़ से लगातार उपेक्षित रखा जा रहा है जिसका खामियाजा हम महिलाओं को उठाना पड़ रहा है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था न होने से क्षेत्र ऐसे भी पिछड़ा हुआ है उसपर संचार सुविधा का अभाव बस्तरिया की पीड़ा को बढ़ा रहा है ।
अब जबकि पूरा बस्तर बस्तर रेल आंदोलन के बैनर तले आंदोलित है हम महिलाएं भी लगातार संक्रिय रहेंगी इस विशेष बैठक में नगर के विभिन्न समाज सगठलो की प्रमुख महिलाएं उपस्थित थी ।
वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को सिर्फ वोट का माध्यम न समझा जाये बल्कि उन्हें भी विकसित और समृद्ध बस्तर चाहिए। आज विकास की दौड़ में पिछड़ने के कारण बहुत सी सामाजिक और पारिवारिक समस्याए बढ़ रही है । बस्तर भीख नही हक मांग रहा है आंदोलन की रूपरेखा में पूर्ण सहमति के साथ आवश्यकता पड़ने पर आर्थिक नाकेबंदी हेतु भी पूर्ण संघर्ष का संकल्प पारित किया।