Home क्राइम केशलूर चौक स्थित मोबाईल दुकान में हुई चोरी के मामले में बस्तर...

केशलूर चौक स्थित मोबाईल दुकान में हुई चोरी के मामले में बस्तर पुलिस को मिली सफलता,किशोर बालक द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम,जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रूपये

207
0

जगदलपुर। बस्तर जिले में केशलूर चौक स्थित मुस्कान मोबाईल दुकान में हुए चोरी आपराधिक वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 02 एवं 03 फरवरी 2022 की दरमियानी रात केशलूर चौक स्थित मुस्कान मोबाईल दुकान में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर मोबाईल दुकान से मोबाईल, टेबलेट, अन्य एसेसरीज सामान, सिमकार्ड एवं नगदी राशि चोरी कर लिया गया था। उक्त घटना पर दुकान संचालक गोविंदा गुप्ता के रिपोर्ट पर थाना परपा में चोरी (457, 380 भादवि) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलुर ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। अनुसंधान के जिला बस्तर, सुकमा एवं दंतेवाड़ा क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों एवं क्षेत्र के लोगों के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी।

इस दौरान पतासाजी के संदेह के आधार पर 01 संदिग्ध की पहचान कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उक्त व्यक्ति नाबालिक किशोर बालक होना पाया गया जिसने दिनांक 02 एवं 03 फरवरी 2022 की दरमियानी रात केशलूर चौक स्थित मुस्कान मोबाईल दुकान की छत में लगे सीट को तोड़कर दुकान में रखे 15 नग मोबाईल, 01 टेबलेट, अन्य एसेसरीज सामान, सिमकार्ड एवं नगदी राशि चोरी करना स्वीकार किया गया है।मामले के निराकरण में सी.सी.टी.वी. कैमरा और साइबर सेल की अति महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

बरामद सम्पत्ति
14 नग मोबाईल (विवो, ओप्पो, रेडमी कंपनी के,)
01 नग लेनेवो टेबलेट,
14 मोबाईल चार्जर,
08 नग एसडी कार्ड,
10 नग सिम
51 हजार रूपये नगद

किशोर बालक से उक्त संपत्ति बरामद कर जप्त किया गया है एवं विधिवत निरूद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है। जप्त शुदा संपत्ति की कीमत 2.5 लाख रूपये है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी
निरीक्षक – धनंजय सिन्हा, राकेश राठौर ।
उप निरी. – दिलीप मेश्राम, प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार।
सउनि. – सुदर्शन दुबे।
प्र.आर. – मौसम गुप्ता, जगमोहन नाग, अंजुलाल पिद्दा, रघुराज नाग।
आरक्षक – यशवंत ठाकुर, लखेराम कश्यप, संजय राजावत, रवि कुमार।