जगदलपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में कई जगह विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं बस्तर पुलिस ने एक अनूठे ढंग से महिला दिवस मनाया। he for she के कॉन्सेप्ट के साथ शुरू हुए इस आयोजन में बस्तर पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया। महिला दिवस पर पुरूष पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ पुलिस बैंड की धुन पर महिला सहकर्मियों के साथ मार्च किया अपितु उनके साथ नृत्य कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
महिला दिवस पर अपनी सहकर्मियों का साथ पाकर महिला पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल उठे। बस्तर पुलिस ने शहर के चौक चौराहों पर बैठकर ,फूल ,फल ,सब्जी इत्यादि बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाली महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। महिला दिवस पर बस्तर पुलिस द्वारा किये गए इस प्रयास की हर तरफ चर्चा है।निस्संदेह इससे लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा।
आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि जब तक he for she के कॉन्सेप्ट पर काम नहीं किया जाएगा तब तक महिला दिवस सफल नहीं होगा। इस विषय पर उन्होंने और क्या कहा आइये जानें-