Home क्राइम अवैध शराब परिवहन पर परपा पुलिस की कार्रवाई,आरोपी के कब्जे से लगभग...

अवैध शराब परिवहन पर परपा पुलिस की कार्रवाई,आरोपी के कब्जे से लगभग साढ़े आठ हजार की बीयर, क्वार्टर व्हीस्की बरामद

271
0

जगदलपुर।बस्तर जिले में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में आज अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि जगदलपुर शहर में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा पल्ली नाका क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सोनसाय बघेल निवासी ग्राम कोलचूर का होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 22 नग बीयर, 04 नग हाॅफ रायल स्टेज एवं 9 नग क्र्वाटर रायल स्टेज कुल मात्रा 17.5 लीटर बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित कीमत 8550/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी सोनसाय बघेल के विरूद्ध थाना बोधघाट में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में लिया गया है।