जगदलपुर। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी ने आज उसरीबेड़ा में एसटीएफ कैम्प के स्थान पर बनाये गए रिजॉर्ट का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि उसरीबेड़ा में पूर्व में संचालित एसटीएफ के कैम्प के रिक्त होने पर पर्यटन के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगभग 3 करोड़20 लाख रुपए की लागत से रिजॉर्ट का निर्माण किया गया है। लगभग तीन एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस रिजॉर्ट के निर्माण के लिए स्थानीय पत्थरों का उपयोग किया गया है, जिससे पर्यटकों को बस्तरिया घरों का अनुभव मिले। यहाँ परिवारों के रुकने के लिए चार अलग-अलग हटों के निर्माण के साथ ही एक डोरमेट्री का निर्माण भी किया गया है जहां पर्यटक संयुक्त रूप से भी रुक सकते हैं। यहां विविध आयोजनों के लिए एक हॉल के निर्माण के साथ ही रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया गया है । इंद्रावती एवं नारंगी नदी के संगम स्थल पर बनाये गए रिजॉर्ट से यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया जा सकता है।
सचिव श्री अंबलगन पी ने इस रिजॉर्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सुव्यवस्थित होने के साथ ही बस्तरिया आभास भी देता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है।