Home क्राइम मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर परपा पुलिस की गिरफ्त...

मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर परपा पुलिस की गिरफ्त में,आरोपियों के कब्जे से 16 मोटर सायकल बरामद, जप्त मोटर सायकलों की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये

1144
0

जगदलपुर। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में आज ग्रामीण क्षेत्रों से मोटर सांयकल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर सांयकल चोरी के रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी जिन पर अलग-अलग थानों में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामलों में माल-मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी दौरान पतासाजी के सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्ति डिमरापाल क्षेत्र में चोरी के मोटर सांयकल से संदिग्ध अवस्था में घुम रहे है।

सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर डिमरापाल की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर डिमरापाल में 03 संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 1. देवदास कश्यप निवासी तुरेनार 2. लछिन्दर कश्यप उर्फ कानु निवासी भेजरीपदरी 3. सम्पत नाग उर्फ चमरा निवासी तुरेनार होना बताया गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपने पास रखे मोटर सांयकल के संबंध में संतोषजनक जानकारी नही दिया गया।

जिनसे संदेह के आधार पर पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तीनों व्यक्ति जिले के ग्रामीण क्षेत्र जिसमें पामेला, एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, राजूर, नयानार आदि क्षेत्रों से पिछले 03 माह में कुल 16 नग मोटर सांयकल आपसी सहयोग से चोरी करना बताये। जिनसे तीनों के निशानदेही पर आरोपी देवदास कश्यप के कब्जे से 08 मोटर सांयकल, आरोपी लछिन्दर उर्फ कानु के कब्जे से 06 मोटर सांयकल, आरेपी सम्पत नाग उर्फ चमरा के कब्जे से 02 मोटर सांयकल बरामद कर जप्त किया गया है।

आरेापियों के द्वारा घटित चोरी के मामले में थाना कोडनार अन्तर्गत 07 एवं थाना परपा अन्तर्गत 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। मामलें में आरोपियों से कुल 16 नग मोटर सांयकल चोरी के अपराध में बरामद कर जप्त किया गया है। शेष वाहन जिन पर अपराध दर्ज नही है। उन्हें धारा 41 (1-4) द.प्र.स./379 भादवि. के तहत् जप्त कर बरामद किया गया है। जप्तशुदा मोटर सांयकलो की अनुमानित कीमत 6,00,000/- रूपये आंकी गई है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

अपराधियों की भूमिका

1. देवदास कश्यप:- यह तुरेनार का रहने वाला है जो पिछले करीब 15 साल से नेगानार में देवदास बाईक रिपेयरिंग का गैरेज खोलकर बाईक रिपेयरिंग का काम करता है। जो पिछले 03-04 माह से अन्य आरोपी लछिन्दर उर्फ कानु के सम्पर्क में आया और दोनों मिलकर आसपास के बाजार जिसमें एरंडवाल, कोडेनार, बडे आरापुर, सालेपाल, पामेला, राजूर, नयनार आदि में मोटर सांयकल चोरी करने जाते थे यह मैकेनिक होने के कारण वाहनों को अनलाॅक कर देता था और इसका दूसरा साथी लछिन्दर मोटर संायकल चोरी कर इसके गैरेज में लाकर वाहनों के पार्टस सीट, मडगाड, चक्का, पेट्रोल टंकी, नंबर प्लेट आदि को एक-दूसरे मोटर सांयकल में बदल कर मोडीफाई कर देता था। इसके कब्जे में कुल 08 नग मोटर सांयकल बरामद किया गया है।

बरामद मोटर सांयकल की जानकारी:-
1. 30.08.2021 को ग्राम एरंडवाल साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केआर-8915
2. 26.09.2021 को ग्राम बडे आरापुर साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-बी-3694
3. 23.09.2021 को ग्राम कोड़ेनार साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केपी-2097
4. 30.09.2021 को ग्राम कोडेनार साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केएफ-7120
5. 12.10.2021 को ग्राम नयननार जहाज भाटा साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केजी-9145
6. 16.10.2021 को ग्राम सालेपाल साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केई-8455
7. 29.10.2021 को ग्राम राजूर साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केएम-2797
8. 14.11.2021 को ग्राम पामेला साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केयु-7926

2. लछिन्दर कश्यप उर्फ कानु:-
यह भेजरीपदर का रहने वाला था जो केशलुर ढाबा में काम करता था पिछले 3-4 माह पूर्व इसका परिचय नेगानार में बाईक रिपेयरिंग का काम करने वाले देवदास कश्यप से हुआ था। दोनों आपस में मिलकर आसपास के ग्रामीण हाॅट-बाजार से मोटर सांयकल चोरी करने जाते थे और देवदास के द्वारा मोटर सांयकल को अनलॅाक करने पर यह मोटर साइकिल चोरी कर नेगानार में देवदास के गैरेज ले आता था और आरोपी देवदास गाडी को मोडीफाई करता था। इसके कब्जे में कुल 06 नग मोटर सांयकल बरामद किया गया है।

बरामद मोटर सांयकल की जानकारी:-
1. 20.10.2021 को ग्राम डिलमिली साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केडी-2489
2. 11.09.2021 को ग्राम पामेला साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केसी-4043
3. 10.10.2021 को ग्राम पामेला साप्ताहिक बाजार से मो.सा. सीजी-17-केएच-6903
4. मो.सा. क्र. सीजी-18-एम-4448
5. मो.सा. क्र. सीजी-17-केके-1451
6. मो.सा. क्र. सीजी-17-केसी-8136

3. सम्पत नाग उर्फ चमरा:-यह तुरेनार का रहने वाला है जो पूर्व से देवदास कश्यप को जानता था और 3-4 माह पहले आरोपी देवदास और लछिन्दर कश्यप से चोरी के संबंध में गिरोह बनाकर कार्य करने में सहयोग करता था एवं इसे मोटर सांयकलो को ग्राहक का व्यवस्था कर बेचने की जिम्मेदारी दि गई थी। इसके कब्जे में कुल 02 नग मोटर सांयकल बरामद किया गया है।

बरामद मोटर सांयकल की जानकारी:-
1. मो.सा. क्र. सीजी-17-केसी-2481
2. 01.12.2021 ग्राम तुंगपानी मेला से मो.सा. क्र. केजे-3478

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – धनंजय सिन्हा
उनि0 – विष्णु यादव
सउिन. – किशोर जोशी, सुदर्शन दुबे
प्र0आर0 – केतन कश्यप
आरक्षक – गोबरू कश्यप, जानप्रिय खाखा, सुबरू कश्यप, मानसाय नरेटी, परमेश्वर धु्रव, राधेलाल कोर्राम