जगदलपुर। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार आपराधिक तत्वों पर बस्तर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज बस्तर पुलिस को अवैध नशीली दवाइयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा कुम्हारपारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई का तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी केातवाली एमन साहू के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुम्हारपारा माडिया चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रजनीश जोना निवासी शांति नगर का होना बताया, जिनकी तलासी लेने पर एक बैग मे नशीली दवाई कैप्सूल -peevon spas plus 1248 नग और टैबलेट- alprazolam -1062 नग = कुल 2310 नग अवैध नशीली दवाई मिला। जिस संबंध में पूछताछ पर संदेही के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।
आरोपी रजनीश जाना के विरुद्ध थाना कोतवाली मे धारा 21 एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसन्धान मे लिया गया है!आरोपी रंजनीश जोना के कब्जे से कुल 2310 नग नशीली दवाई बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा नशीली दवाई की अनुमानित कीमत 5,000/-रू. आंकी गई है। आरोपी को मामले मे गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू
उपनिरीक्षक – होरीलाल नाविक
सउनि. – नीलाम्बर नाग, सुधराम नेताम
प्रधान आरक्षक – दिनेश जस्कर
आरक्षक – अमरधर दीवान, पीयूष साहू, रवि सरदार, रवि ठाकुर,