जगदलपुर।संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग एवं व्यापम की तैयारियां कर रहे विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन ने खनिज न्यास मद न्यास से ज्ञानगुड़ी की शुरुआत करने का निर्णय लिया है, जिसमें वरिष्ठ और अनुभवी विशेषज्ञ बस्तर के युवाओं से रूबरू होकर अपने अनुभव साझा कर तैयारियों से जुड़े उनके सवालों पर जवाब देंगे।
प्रोफेशनल कोचिंग ज्ञानगुड़ी में विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए 22 दिसंबर को स्थानीय टाउनहॉल में काउंसलिंग रखी गई है, जहां विषय विशेषज्ञों के साथ आईएएस, आइपीएस व राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहकर विद्यार्थियों के सवाल के जवाब देंगे और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के गुर भी सिखाएंगे।
बस्तर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयार करने के लिए अनुकूल शैक्षणिक सुविधा एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन लाला जगदलपुरी एकेडमी एवं युवोदय एकेडमी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है, जो एक सफल प्रयास साबित हुआ है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए ज्ञानगुड़ी योजना के अंतर्गत 150 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, इन छात्रों की काउंसलिंग 22 दिसंबर को होनी है। जिला प्रशासन की विशेष कार्य योजना ज्ञानगुड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को प्रोफेशनल द्वारा कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, उन्हें जमीनी कार्य के अनुभवों को जानने का मौका मिलेगा।
डिजिटल संवाद का आयोजन 16 दिसंबर को
इस योजना के लाभ को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए ज्ञानगुड़ी का ऑनलाइन सेशन भी आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत 16 दिसंबर को हो रही है, इस डिजिटल संवाद में स्वयं बस्तर के कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी
सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा प्रशासनिक सेवाओं के प्रतियोगियों से जुड़कर उनका मार्गदर्शन करेंगे।