जगदलपुर। बस्तर में पहली बार ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेकअप आर्टिस्ट अपनी मॉडलस के साथ स्टेज पर उतरे। ओड़िशा से लेकर रायपुर के मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट ने रविवार को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित बिग ब्यूटी शो में हिस्सा लिया। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले मेकअप आर्टिस्ट को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट छत्तीसगढ़ के जाने माने राज श्रीवास भी पहुँचे थे। जिन्हें छत्तीसगढ़ हेयर गुरु के नाम जाना जाता है। इसके अलावा रायपुर के मेकअप आर्टिस्ट विन्टर फ्राँसीज व पूजा भाटिया ईव्स ब्यूटी पार्लर जगदलपुर से चीफ गेस्ट रही। बिग ब्यूटी शो में मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया। मेकअप आर्टिस्ट के तैयार किए गए मॉडलस ने स्टेज पर जलवा बिखेरा। ईव्स ब्यूटी पार्लर जगदलपुर ने अपनी मॉडल जशनप्रीत कौर पर ब्राइडल मेकअप की लाइव प्रस्तुति दी।
इस कॉम्पिटिशन में शामिल होने ओड़िशा, दंतेवाड़ा से भी पहुँचे मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट पहुँचे थे। अंत मे इस प्रतियोगिता के विनर का नाम अनाउंसमेंट चीफ गेस्ट की ओर से किया गया। जिसमे पहले स्थान पर मेकअप आर्टिस्ट सोनू विभार रायपुर रहे, जिनकी मॉडल अदिति देवांगन निवासी पथरागुड़ा, दूसरे स्थान पर मेकअप आर्टिस्ट शाहिना खातून मॉडल फिरदोस परवीन वृंदावन कॉलोनी और व तीसरे स्थान मेकअप आर्टिस्ट धीरज दास जिनकी मॉडल लीपाक्षी दास गांधी नगर वार्ड रही।
जूरी पैनल में सौरभ रंगारी सेलिब्रिटी अवार्ड एट मेकअप आर्टिस्ट दंतेवाड़ा, उषा साहू पिंकी मूलचंदानी पूजा घोष स्वाति तिवारी रहे। ऑन स्टेज पर बबीता सिंह रायपुर से और पूजा भाटिया जगदलपुर से शामिल हुए। इस आयोजन का ऑर्गेनाइजर जगदलपुर के पवित्रा सेल्स के प्रोपराइटर रंजीत गांधी व शिवम सेल्स के प्रोपराइटर प्रमोद सिंह की नेतृत्व में हुआ इस आयोजन को सफल करने में इन दोनों की संपूर्ण भूमिका थी और साथ में पूरी ब्यूटीशियन का सहयोग भी था।