Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कलेक्टर श्री बंसल ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित दो कर्मचारियों...

कलेक्टर श्री बंसल ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण,अनुपस्थित दो कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

429
0

जगदलपुर। कलेक्टर श्री बंसल ने आज जगदलपुर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया और यहां बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए सहायक ग्रेड-2 कलावती भावे और सुरेश देवांगन से स्पष्टीकरण मांगने और उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जीआर मरकाम भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने तहसील कार्यालय में संचालित कामकाज की समीक्षा की, जिसके तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों की जानकारी लेते हुए इसके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने एवं प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को मुआवजा राशि का भुगतान समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करने तथा केश बुक का नियमित रुप से संधारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्र में पहुंचकर यहां उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी ली।