जगदलपुर । बस्तर पुलिस का पूरा फोकस महिलाओं एवं बच्चों सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करना होगा। थानों में इन मामलों को प्राथमिकता में रखकर उनका निराकरण किया जाएगा ताकि महिलाओं को जल्द न्याय मिल सके। उक्त बातें बस्तर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल साइबर धोखाधड़ी के मामले अधिक देखने को मिल रहे हैं। फर्जी फोन कॉल के माध्यम से जनता के साथ धोखाधड़ी हो रही है। आम जनता को इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति भी जागरूक करना हमारा उद्देश्य है।
एसपी श्री मीणा ने आगे कहा कि नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि बस्तर को नशामुक्त बनाया जा सके। साथ ही नक्सली घटनाओं पर भी लगाम कसकर बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।