Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त 123 सीटों में प्रवेश...

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त 123 सीटों में प्रवेश के लिए 6 सौ से अधिक आवेदन आये, विद्यार्थियों और पालकों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए बढ़ाई जाएंगी सीटें-कलेक्टर रजत बंसल

344
0

जगदलपुर। बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में भी विद्यार्थियों और पालकों में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ रही है। विद्यार्थियों और पालकों की इस रुचि को देखते हुए जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीटों को बढ़ाए जाने की कवायद शुरु करने के निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने दिए हैं। बस्तर जिले में इस वर्ष पहली से बारहवीं कक्षा तक कुल 123 रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए आॅनलाईन आवेदन मंगाए गए, जिसके लिए 614 आवेदन प्राप्त हुए। पहली कक्षा के लिए रिक्त 40 सीटों के लिए 280 आवेदन प्राप्त हुए। 14 जून को वार्ड पार्षद, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, पालक, शिक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में लाॅटरी निकाली गई।

शुक्रवार को कलेक्टर श्री रजत बंसल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया और इनका निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां बच्चों के प्रवेश के संबंध में भी जानकारी ली। प्राचार्या श्रीमती मनीषा खत्री ने बताया कि यहां उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब विद्यार्थियों और पालकों में बहुत अधिक रुचि देखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैश्विक आवश्यकताओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी में माहिर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन प्रारंभ किया है। इन विद्यालयों में 50 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए और 25 फीसदी सीटें गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं, ताकि इन वर्गों के विद्यार्थियों को भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त करने का समुचित अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों से भी बेहतर वातावरण में अंग्र्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संचालित किए जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की निपुणता ने भी विद्यार्थियों और पालकों को आकर्षित किया है। इसके साथ ही इन विद्यालयों में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ शारीरिक, मानसिक और सांस्कृतिक विकास के लिए दी जा रही शिक्षा से भी विद्यार्थियों को चहुंमुखी विकास देखा जा रहा है।