जगदलपुर। कोरोना काल में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर आज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डॉक्टरों ने दोपहर को हाथों में काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज पूरे भारत में डॉक्टरों के ऊपर लगातार हो रहे हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन काआह्वान किया है। आए दिन कहीं न कहीं डॉक्टरों पर हमला किया जा रहा है. जिसका आज पुरजोर विरोध किया जा रहा है।
आईएमए जगदलपुर के प्रेसिडेंट एवं स्व महेंद्र कर्मा चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ आजाद ने बताया कि शासन को अस्पतालो में गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इन घटनाओं पर विराम लग सके। डॉक्टरों ने मांग की है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस विरोध प्रदर्शन मे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर के सभी डॉक्टर्स एवं मेडिकल छात्रों ने हिस्सा लिया।