Home क्राइम कोविड केअर सेंटर में कांग्रेसी पार्षद की डॉक्टर से बदसलूकी की गूंज...

कोविड केअर सेंटर में कांग्रेसी पार्षद की डॉक्टर से बदसलूकी की गूंज राजधानी तक पहुंची, हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ गुप्ता ने कहा- कड़ी कार्रवाई हो

681
0

जगदलपुर।धरमपुरा कोविड केयर सेंटर में कांग्रेसी पार्षद की डॉक्टर से बदसलूकी का मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी का कोविड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर योगेश शर्मा के साथ गाली-गलौच का वीडियो गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी गूंज राजधानी तक पहुंची। पूरे प्रदेश के डॉक्टरों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और उन्होंने पार्षद पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने महिला मीडिया डॉट इन को बताया कि मैंने बस्तर एसपी दीपक झा और बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को आरोपी पार्षद पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। कलेक्टर और एसपी ने मुझे बताया है कि आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही कार्रवाई होगी।

वहीं आर्युवैदिक चिकित्सक योगेश शर्मा इस घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि जिस मां ने उन्हें जन्म दिया है उस माँ के नाम से मुझे गन्दी गालियां दी गई और अपमानित किया गया। उनका मास्क तक खींचकर उतारा गया। मैं 57 साल का व्यक्ति हूं। मेरे करियर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं बहुत दुखी हूं।वे कांग्रेसी पार्षद विक्रम डांगी पर कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। हालांकि योगेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर विक्रम सिंह डांगी के अलावा तीन अन्य के खिलाफ धारा 186, 294, 34, 353 और 506 भादंस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डॉ योगेश शर्मा ने महिलामीडिया डॉट इन को बताया कि 2 जून की रात को मुझसे कहा गया कि मरीज के परिजन आपसे मिलना चाहते हैं। मैं उनका इंतजार करने लगा तभी कांग्रेसी पार्षद विक्रम डांगी 2 जून की रात लगभग साढ़े दस बजे अपने कुछ साथियों के साथ धरमपुरा कोविड केयर सेंटर पहुचते है। वे मुझसे सवाल पूछते हैं कि जिन महिलाओं को आप लाये है उन्हें सेंटर में कोई लड़के छेड़ रहे है। मैंने उनसे पूरे मामले की जांच करने की बात कही। तब अचानक पार्षद भड़क उठे और मेरे साथ गाली गलौच करने लगे। मुझे अपने रसूख का धौंस दिखाते हुए कहा कि मैं सभापति हूं और सरकार हमारी है। मैं 50 लड़कों को बुलाकर तुम्हें मारूंगा और उल्टा टांग दूंगा। साथ ही विक्रम डांगी ने मुझसे अभद्रता करते हुए अपने हाथ से मेरा मास्क भी हटाया। इतना ही नहीं वहां उपस्थित स्टाफ का फोन भी छीन लिया और महिला से अभद्रता की। फिर स्टाफ ने पुलिस को फोन किया और पुलिस पहुंची।