Home राजनीति छत्तीसगढ़ राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निःशुल्क टीकाकरण के निर्णय...

छत्तीसगढ़ राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निःशुल्क टीकाकरण के निर्णय का बस्तर की जनता ने माना हार्दिक आभार

151
0

आधुनिक भारत के निर्माता राजीव जी के पुण्यतिथि पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर ) ने टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ कोरोना मुक्त का अभियान चलाकर 18 वर्ष से अधिक लोगो को टीकाकरण लगाए जाने हेतु प्रेरित कर भारतरत्न राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि.

जगदलपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी जी के बलिदान को निष्ठा व श्रद्धा के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा ,संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू ,सभापति कविता साहू सहित जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में संचार क्रांति व आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर चौथे चरण में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ करोना मुक्त अभियान चलाते हुए उनका पंजीयन किया जाना सुनिश्चित कर कोरोना को हराने में अपना साथ देने सहित ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीयन कराने की अपील की , जिससे आसानी से कोरोना से जंग जीता जा सके , इस महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह देकर पुण्यतिथि के चौथे चरण के इस कार्यक्रम में सहभागी बनकर कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण लगाए जाने हेतु प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराये।

तत्पश्चात उपस्थित नेताओं ने व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशवासियों के मंशानुरूप 18 वर्ष के अधिक के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण अभियान प्रदेवासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है जो एक ठोस और निर्णायक कदम है ,18 वर्ष से अधिक के लोगों को टीकाकरण का निर्णय लेते हुए जो कदम उठाया वह सराहनीय और स्वागत योग्य है कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा जनहानि को ध्यान में रखकर यह उठाया गया कदम 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी तथा उस उम्र के लोग अपने आप को इस बीमारी से सुरक्षित महसूस करते हुए राहत की सांस लेंगे स्वास्थ्यगत के प्रति सजग रहने का संदेश देकर टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनने का आह्वान किया है वैक्सीन की उपयोगिता आने वाले समय में हर शख्स को होगी भूपेश सरकार की दूरदर्शिता ने अपने प्रदेश के लोगों को निशुल्क राहत पहुंचाने का जो कदम उठाया है व रचनात्मक है प्रदेश के मुखिया होने के नाते कोरोना से जंग जीतने के लिए वह कदम उठाने के लिए तैयार है जो लोगों को सुरक्षित रख सके और जंग जीतने में कारगर साबित हो वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के विषम परिस्थितियों में जनमानस ने जो मानवता व इंसानियत के साथ एकजुटता का जो परिचय दिया है वह तारीफे काबिल है उसके लिये हमारी सरकार प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा करती है क्योंकि इन हालातों और ऐसे परिस्थितियों में आपने जो साहस दिखाया उसके लिए हम आपके हमेशा ऋणी रहेंगे।