Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पत्रकारों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करे सरकार –ममता सिंह राणा

पत्रकारों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करे सरकार –ममता सिंह राणा

156
0

जगदलपुर– भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल मीडिया प्रभारी ममता सिंह राणा ने प्रदेश सरकार एवम जिला प्रशासन से कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में सतत सेवाएं दे रहे बस्तर जिले के पत्रकारों के लिए कोरोना का इलाज करने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करती हूं ।प्रदेश सरकार से यह भी मांग करती हूं कि संक्रमित पत्रकारों के निजी /शासकीय अस्पतालों में हरसंभव इलाज करवाने की मांग करती हुँ। पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएं। बस्तर जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच विपरीत परिस्थिति में जन जन तक आवश्यक सूचनाएं खबरें पहुंचाने के नेक काम में पत्रकार भाई लगे हैं ।जनता की आवाज बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं और लगातार संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं परंतु पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओ के अभाव में वे जूझने मजबूर है ।ऐसे में पत्रकारों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन की है।

श्रीमती राणा ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में हमारे बहुत से पत्रकार भाई संक्रमित हुए और संक्रमण के चलते कई पत्रकारों की मृत्यु भी हो चुकी है ,जो की छत्तीसगढ़ के लिए अपूर्ण क्षति है ।प्रदेश सरकार से मैं यह कहना चाहती हूं कि पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए ,साथ ही कोरोना महामारी में दायित्व निभाते हुए जिन पत्रकारों ने अपनी जान गवाई है, उनके परिजनों को भूपेश सरकार उचित मुआवजा प्रदान करें, सरकार से मैं यह भी मांग करती हूं कि कोरोना ड्यूटी में लगे समस्त शासकीय कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।