जगदलपुर।छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही लगातार यहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जनहित में कई कार्य किये हैं।कोरोना महामारी में जहाँ सभी राज्य रोकथाम रोकने के लिए छतीसगढ़ से पीछे है और केंद्र ने वेक्सीनेशन पर युवाओ में जो भार डाला था । ऐसे समय मे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री का युवाओ को फ्री वेक्सिनेशन की पहल से पूरे देश मे छतीसगढ़ की इस पहल की सराहना हो रही है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी जावेद खान ने बताया कि युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी जी के नेतृत्व में युवा काँग्रेस का एक एक कार्यकर्ता एक मई को युवाओ को वेक्सिनेशन लगवाने की मुहिम से जोड़ेगी ओर 30 अप्रैल को आभार भूपेश सरकार के नाम से छतीसगढ़ में सोसल मीडिया के माध्म से छतीसगढ़ सरकार ओर मुख्यमंत्री जी का आभार करेगी । साथ ही जावेद खान ने युवाओ से अपील की है आप सभी वेक्सिनेशन जरूर लगाए और युवाओ को प्रेरित भी करे । टीकाकरण के तीसरे चरण की 1 मई से शुरुवात 18 वर्ष के ऊपर सभी का होगा टीकारण Covid Vaccination के लिए 28 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्राम्भ हो चुका है।