जगदलपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन इस कोरोना संकटकाल में दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। वे सुबह से रात तक लगातार लोगों की सहायता कर रहे हैं। जब भी कोई उन्हें अपनी तकलीफ के लिए फोन करता है तो विधायक उसे तत्काल राहत पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इस महामारी के दौर में हर कोरोना संक्रमित ऑक्सी मीटर खरीदने में सक्षम नहीं है इसलिए श्री जैन जरूरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सी मीटर प्रदान कर रहे हैं।
विधायक श्री जैन जहाँ एक ओर पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से शीतल पेय व आयुष प्रतिरोधक काढ़ा वितरित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वेक्सीनेशन केंद्रों में भी पहुंचकर उन केंद्रों की व्यवस्था देख पानी वगैरह की समुचित व्यवस्था, प्रसाधन, प्राथमिक उपचार की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दे रहे हैं। वे तपती धूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विधायक उनकी तक़लीफ़ को करीब से समझने स्वयं भी बिना किसी अतिरिक्त सुविधाओं के नगर भ्रमण पर निकल रहे हैं। उनका मानना है कि जब देश के जवान ऐसी विषम परिस्थितियों में अपना सर्वत्र दे रहे हैं तो मैं क्यों नही, मैं भी जनता का सेवक हूं। विधायक श्री जैन ने जगदलपुर के सभी आम जनों से सुरक्षित रहने की अपील की है और कोरोना से बचने जरूरी एहतियात बरतने को कहा है।