महिलाओं के साथ होने वाले अपराध एवं धाराओं के संबंध में दी गई जानकारी
महिलाओं के आत्मरक्षार्थ जूडो-कराटे का प्रशिक्षण कराया गया
रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन आदि माध्यमों से महिला एवं बालिका संरक्षण के संबंध में की गई अभिव्यक्ति
सायकल रैली एवं पैदल मार्च के माध्यम से महिला जागरूकता का दिया गया संदेश
समाज को प्रेरणा देने वाले महिला व्यक्तित्व को किया गया सम्मानित
जगदलपुर।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग के तत्वाधान में 08 मार्च से 14 मार्च 2021 तक ’’अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ 08 मार्च को जगदलपुर शौर्य भवन स्थित मावा-आलसना में पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के सतत मार्गदर्शन में किया गया था । अभिव्यक्ति कार्यक्रम हेतु 30 सदस्यीय महिला सुरक्षा टीम जिसमें पुलिस, मितानीन, आगनबाड़ी, मीडिया, विधिवेद्वता एवं अन्य स्वयंसेवी संगठन के सदस्य शामिल थे ।
महिला सुरक्षा टीम के द्वारा अलग अलग जगहों में प्रतिदिन भ्रमण एवं कैम्प कर महिलाओ के साथ होने वाले अपराध, दुर्व्यवहार एवं विधिक धाराओं की जानकारी, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी, कैरियर काऊन्सिलिंग एवं आत्मरक्षार्थ जुडो कराटे का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया । इसके अतिरिक्त सायबर सुरक्षा, घरेलू हिंसा एवं लैगिंग अपराधों से संरक्षण अधिनियम की जानकारी भी दी गई है ।महिला एवं बालिका संरक्षण को ध्यान में रखकर रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन जैसे सारगर्भित कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बालिका संरक्षण की अभिव्यक्ति की गई । अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम का समापन आज शौर्य भवन स्थित मावा-आलसना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा एवं महिला सुरक्षा टीम के सदस्यों के उपस्थिति में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में महिला सुरक्षा टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है । कार्यक्रम के समापन तिथी को विधायक जगदलपुर माननीय श्री रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, सभापति नगर निगम कविता साहू, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों के महिला सदस्यों के उपस्थिति सायकल रैली एवं पैदल रैली निकालकर महिला जागरूकता का संदेश दिया गया और अलग अलग कार्यक्रम, महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण में महती भूमिका अदा करने वाले महिला व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया है ।