जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की रेंजवार समय सारणी राज्य सरकार ने जारी कर दी गई है। देश में बढ़ रही है बेरोजगारी लेकिन छत्तीसगढ़ में शुरू हुई नई भर्तियों की तैयारी उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के संघर्षशील युवा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कही।
उन्होंने बताया कि कोरना संक्रमण के चलते पूर्व में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) स्थगित की गई थी जिसे राज्य सरकार ने पुन: शुरू करने का आदेश जारी किया। आगामी 4 जनवरी 2021 से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाना सुनिश्चित है तथा 20 फरवरी 2021 तक चयन सूची जारी किए जाने का समय निर्धारित किया गया है। कांग्रेस की भूपेश सरकार के निर्णयों की सराहना करते हुए राजीव शर्मा ने कहा की आरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शेष भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार रेंज स्तर पर भर्ती समिति का गठन 14 नवंबर 2020 तक किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रचार-प्रसार एवं उम्मीदवारों का दिवसवार चार्ट 15 दिसंबर तक जारी किए जाने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है। शारीरिक दक्षता के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा समय-समय पर कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्व में 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए थे, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ही स्थगित कर दिया गया था। जारी कार्यक्रम के अनुसार संभागवार शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि जारी की गई है। जिसमें बस्तर रेंज के अभ्यार्थियों के लिए 4 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता की परीक्षा (पीईटी) आयोजित होगी। उसी प्रकार रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा रेंज के अभ्यार्थियों के लिए भी समय सारणी घोषित किए गए हैं।