Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नगर बंद, छत्तीसगढ़ बंद व आर्थिक नाकेबंदी जैसे निर्णायक कदम उठाने पर...

नगर बंद, छत्तीसगढ़ बंद व आर्थिक नाकेबंदी जैसे निर्णायक कदम उठाने पर न करें मजबूर

353
0

नगरनार स्टील प्लांट डी-मर्जर मामले में सांसद-विधायकों का जोरदार प्रदर्शन

जगदलपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नगरनार स्टील प्लांट डी-मर्जर के मुद्दों को लेकर सांसद सहित बस्तर के हितों के लिए मजदूर संगठनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन तथा शिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने एकमत होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नगर बंद,बस्तर बंद, छत्तीसगढ़ बंद व आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी देकर हमें मजबूर नहीं करने की बात कही। इस दौरान बस्तरहित के लिए डी-मर्जर के फैसले को निर्णय वापस लेने की मांग भी उठाई गई।

सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तरवासियों के लिए बस्तर हित के लिए नगरनार में जमीन दी गई है किंतु केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा इस प्लांट को उघोगपतियों को देने के लिए डी-मर्जर करके बस्तर के साथ कुठाराघात किया गया है। इस दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने भी सारगर्भित बातों के माध्यम से अपनी बातों को रखा। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इस दौरान भाजपा के नेताओं को लपेटे में लेते हुए कहा कि सांसद-विधायकों ने इसकी आवाज बुलंद नहीं किया किंतु कांग्रेस कमेटी द्वारा इस मुद्दे पर लगातार सड़क की लड़ाई लड़ी। शिल्प बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी संबोधित किया।इस दौरान बस्तरहित के मुद्दों को लेकर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचित जनपद व नगर स्तरीय जनप्रतिनिधियों भी ने पहुंचकर समर्थन किया।