Home क्राइम बर्तन व्यापारी संतोष जैन की हत्या की मिस्ट्री जगदलपुर पुलिस ने सुलझाई

बर्तन व्यापारी संतोष जैन की हत्या की मिस्ट्री जगदलपुर पुलिस ने सुलझाई

811
0

मृतक संतोष जैन को 2 किलो सोना खपत करने का झांसा देकर किया था अपहरण फिर कर दी हत्या

जगदलपुर। बर्तन व्यापारी संतोष जैन की हत्या की गुत्थी जगदलपुर पुलिस ने सुलझाने में सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि 25 अक्टूबर को शहर के बर्तन व्यापारी संतोष जैन का अपहरण किया गया था और 29 अक्टूबर को संतोष जैन की लाश ग्राम रायकोट में देखा गया था। 27 अक्टूबर को ही मृतक के परिजनों ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रकरण की कायमी के पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिंदार के पर्यवेक्षण में जांच के लिए थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। ज्ञात हो कि 25 अक्टूबर को व्यापारी संतोष जैन को आरोपी उमेश यादव द्वारा फोन कर 2 किलो सोना बेचने की बात कहकर बुलाया गया और व्यापारी को सोना दिखवाने का झांसा देकर ग्राम नियानार में ले जाकर अपहरण कर रखा था और 26 अक्टूबर को उक्त आरोपियों के द्वारा व्यापारी संतोष जैन को छोड़ने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग किया गया एवं उक्त राशि मिलने के पश्चात् रात में गला दबाकर एवं गला रेत कर हत्या किया गया एवं मृतक की लाश को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचवाई 6728 में ले जाकर ग्राम रायकोट में फेंका गया था। मृतक के मेस्ट्रो स्कूटी को अलग-अलग भाग में काटकर जलाया गया एवं अलग-अलग जगहों पर कलपुर्जे छिपाया गया था।

मामले में तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान उमेश यादव, गुड्डा उर्फ भरत सोनी, आजमन सेठिया और जैकी उर्फ जयप्रकाश यादव के रूप में किया गया। आरोपी उमेश यादव का मृतक से पूर्व परिचय था जो मृतक का बर्तन आदि सामानों का परिवहन पूव्र में किया था। उमेश यादव और अन्य आरोपी ट्रक चालक का कार्य करते थे। उक्त आरोपियों को मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। जिन्होंने 25 अक्टूबर को व्यापारी का अपहरण करना एवं 26 अक्टूबर को मृतक को छोड़ने के नाम पर 5 लाख रुपए लेना एवं अपहृत को छोड़ने पर पुलिस में जाकर रिपोर्ट करने के अंदेशा पर रात में गला दबाकर हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव को रायकोट में ले जाकर फेंकना स्वीकार किये हैं।

मामले में आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक क्रमांक केके 3885 एवं सीजी 17 केएल 7073, मृतक के स्कूली वाहन के अधजले कलपुर्जे, धारदार चाकू एवं 2 लाख 83 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। मामले के आरोपियों को थाना कोतवाली में अपराध धारा 302, 364 क, 201, 120 बी, 34 भादवि के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।