वर्तमान में केवल शासकीय बाधाएं ही टली हैं कोरोना नहीं, कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी जागरुकता और सावधानी जरूरी
जगदलपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर के आम नागरिकों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा समय-समय पर अपने हाथों को स्वच्छ करते रहें। जावेद ने कहा है कि इस वैश्विक महामारी के दौरान शासन और प्रशासन ने बेहतर तरीके से कार्य योजना बनाकर कोरोना महामारी से जंग लड़ी है। जिसका पूरा सहयोग बस्तर के आमजनों ने किया है और परिणामस्वरूप आज देश के अन्य क्षेत्रों से एवं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से कोरोना मामलों में बस्तर की स्थिति काफी बेहतर है। जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन कोरोना वारियर्स एवं बस्तर की आम जनता को जाता है।
त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन के द्वारा लगाए गए धारा 144 एवं व्यापारियों के व्यापार करने हेतु व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने एवं बंद करने की समय सीमा को भी अब समाप्त कर दिया गया है, परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि बस्तर कोरोना मुक्त हो गया है। आज भी रोजाना बस्तर में 50 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए अब हमें स्वयं पहले से भी ज्यादा सचेत और सावधानी बरतते हुए रहने की आवश्यकता है। प्रशासन ने अपना कार्य बखूबी निभाया है। अब बारी हमारी और आपकी है। हमें केवल प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से जंग जीतनी है एवं सुरक्षित त्यौहार मनाते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु आपस में दो गज की दूरी जरूरी है। मास्क अनिवार्य रूप से पहनना जरूरी है। और समय-समय पर अपने हाथों को धोते रहना भी जरूरी है। तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाना जरूरी है। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर हमें चलना होगा। जिससे हम भी सुरक्षित रहेंगे और हमारा बस्तर भी सुरक्षित रहेगा। आगामी दिनों में पुन: किसी भी कठोर नियम को लागू करने की आवश्यकता प्रशासन को नहीं पड़ेगी। व्यापारी बंधुओं से भी निवेदन है कि बिना मास्क पहने आये प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति के साथ व्यापार ना करें, दुकानों में भीड़ ना लगे ऐसी व्यवस्था बनाकर चलें एवं सुरक्षित व्यापार करें!