जगदलपुर। बस्तर रेंज में ऐसा पहली बार हो रहा है जब बलात्कार के एक मामले में बोधघाट पुलिस ने एक हफ्ते में चालान पेश कर एक मिसाल कायम की है। इससे पहले रायगढ़ पुलिस ने बलात्कार के मामले में 5 दिनों में चालान पेश किया गया था। बस्तर पुलिस की संवेदनशीलता की पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है।
20 अक्टूबर को एक तीन साल की बच्ची के साथ एक युवक ने बलात्कार किया था। जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा उस रात बोधघाट थाने में लिखवाई गई। बोधघाट टीआई राजेश मरई ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशानिर्देश के अनुसार टीम गठित की और एक घण्टे के अंदर ही करकापाल निवासी मिथिलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।विधिपूर्वक विवेचना करने के पश्चात उक्त मामले का चालान आज जिला न्यायालय में पेश किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए हमने रूपरेखा तैयार की और कोशिश की कि जल्दी से जल्दी चालान पेश किया जाए। डीजीपी सर के भी निर्देश थे कि महिला अपराधों में चालान जल्दी से जल्दी पेश किया जाए। पीड़िता के परिजनों द्वारा कोर्ट में जल्दी ट्रायल शुरू करने भी निवेदन किया गया है। बस्तर पुलिस महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील है।
निश्चित तौर पर आज बस्तर पुलिस की बाल और महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई दी। पूरे बस्तर रेंज में यह पहला मामला है जब महिला अपराध के मामले में एक हफ्ते में चालान पेश किया गया। निश्चित तौर पर यदि इसी तरह से पुलिस महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए तो पीड़िताओं को जल्द न्याय मिलने की संभावना रहेगी। साथ ही महिला अपराधों पर त्वरित एक्शन से जहां एक ओर महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होगा साथ ही पुलिस की छवि भी सुधरेगी।