महासमुंद। मामला महासमुंद का है, जहां शराब दुकान से 11 लाख लूटने वाले 6 गिरफ्तार किए गए हैं। मिर्च पाउडर डालकर रुपयों वाला बैग लूट ले गए थे। महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि दुकान के सुपरवाइजर मनीष गुप्ता ने बताया कि तीन नकाबपोशों ने उससे लूट की है। मनीष ने बताया कि रुपए लेकर वो सुबह निकला था।
नहर किनारे खड़े तीन नकाबपोश युवक शराबी की तरह लड़खड़ाकर आए और मुझ से टकरा गए। आरोपियों ने उस पर मिर्च पाउडर डाल दिया। इसके बाद आरोपी बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस को पता चला कि आरोपी समोदा गांव की तरफ भागे हैं। पुलिस ने जांच में पाया कि इसी दुकान में पहले काम कर चुके विजय मनहर कुछ लोगों के साथ हाल ही में दुकान के आस-पास देखा गया था। विजय और मनीष के बीच झगड़ा हो चुका था।
विजय मनहर को इस बात की जानकारी थी कि दुकान का पैसा कहां से ले जाया जाता है। उसने दुकान के सेल्समैन राहुल नंदे व राजेश कुमार जांगड़े को लूट का प्लान बताया। हिस्से का लालच देकर इन्हें अपने साथ शामिल कर लिया।
अपने दोस्त देवगांव थाना खरोरा के रहने वाले धनीराम घृतलहरे उर्फ धनी व योगेश घृतलहरे व अमर घृतलहरे को भी अपने प्लान में शामिल किया। सबने मिलकर दुकान और लूट के रास्तों की पूरी रैकी की।
इसके बाद रविवार को वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने विजय के ठिकाने में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। लूट के बाद सबने रुपए बांट लिए थे, पैसे भी बरामद कर लिए गए।