बिलासपुर। देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली ट्रेनों को रेल्वे द्वारा ट्रैक पर वापस दौड़ाना शुरू किया जा रहा है लॉकडाउन के कारण रोक दी गई ट्रेनें अब धीरे-धीरे गति पकड़ने लगी हैं। कोरोनाकाल में त्यौहारों के दौरान चलने वाली 6 पूजा स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी और तिथियों की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है। इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा, पोरबंदर-हावड़ा, दुर्ग-निजामुद्दीन, बिलासपुर पटना, ओखा-हावड़ा, कोरबा त्रिवेन्द्रम के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। सभी ट्रेनों में जनरल, स्लीपर तथा एसी कोच दिये गये हैं। यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा और केवल कन्फर्म टिकटों पर यात्रा की अनुमति होगी।
एलटीटी-हावड़ा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। गाड़ी नंबर 02101 इस दौरान प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को एलटीटी से शाम 20.35 बजे रवाना होगी। हावड़ा से यह ट्रेन 02102 नंबर के साथ प्रत्येक रविवार और गुरुवार को रात 22.50 बजे एलटीटी के लिये रवाना होगी। यह ट्रेन पहले चल रही 12101/ 12102 एलटीटी हावड़ा- एलटीटी एक्सप्रेस के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी।
पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन भी 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में दो बार चलेगी। 09205 नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार व गुरुवार को सुबह 8 बजे पोरबंदर से रवाना होगी। हावड़ा से पोरबंदर के लिये यह ट्रेन 09206 नंबर के साथ प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को रात 22.50 बजे रवाना होगी। बिलासपुर जोन के रायगढ़, चाम्पा, बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव तथा गोंदिया में इसका ठहराव रहेगा।
दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन दिन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। 02883 नंबर के साथ दुर्ग से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को रवाना होगी। निजामुद्दीन से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार व रविवार को चलेगी। इसकी समय सारिणी और ठहराव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस की तरह रखा गया है।
बिलासपुर-पटना-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह में एक दिन चलेगी। बिलासपुर से यह ट्रेन 02843 नंबर के साथ प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। पटना से यह ट्रेन 02844 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन पूर्व में चलने वाली बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस की समय सारिणी और ठहराव के अनुसार चलेगी।
ओखा-हावड़ा-ओखा स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक सप्ताह में एक बार चलेगी। 02905 नंबर के साथ यह ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को सुबह 8.10 बजे रवाना होगी। हावड़ा से 02906 नंबर के साथ यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 22.50 बजे रवाना होगी।
कोरबा-त्रिवेन्द्रम-कोरबा स्पेशल ट्रेन
22 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। 02648 नंबर के साथ त्रिवेन्द्रम से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी। कोरबा से 02647 नंबर के साथ ट्रेन प्रत्येक शनिवार व बुधवार को चलेगी। इसकी समय सारिणी पूर्व में चल रही इसी नाम की ट्रेन के अनुसार होगी।