जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बस्तर जिले के सभी पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर आगामी आदेश तक रोक लगायी गई है। कलेक्टर ने पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसीलदार, पर्यटन विभाग के अधिकारियों को और पर्यटन स्थल समिति व प्रबंधन को इस आदेश का पालन तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना काल मे भी लोग बेखौफ होकर बस्तर के पर्यटन स्थलों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं। इन दिनों बिजाकसा, मांडवा, मिचनार, चित्रकोट, चित्रधारा, तामङघुमड़ और तीरथगढ़ आदि पर्यटन स्थलों पर भीड़ देखी जा सकती है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ रही है। कल कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने पत्रकारों से चर्चा की थी। तब पत्रकारों ने यह मुद्दा उठाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर बस्तर ने पर्यटन स्थलों में भ्रमण पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।