जगदलपुर।15 वर्षों तक विकास का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा के राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का मामला विधायक रेखचंद जैन के सामने आया है। जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अलनार ग्राम पंचायत में नलकुप खनन के दौरान ग्रामीणों ने विधायक रेखचंद जैन के समक्ष अपनी बातें रखते कहा कि गांव में पेयजल की किल्लत है और इसके लिए कई वर्षों से मांग की जा रही थी जो कि अभी पूरी हुई किंतु सबसे बड़ी विडम्बना है कि पीने का पानी नसीब नहीं है और गांव में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करने के लिए पाईप लाईन का विस्तार कर दिया गया है।
विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी। ग्रामीणों ने कई मुलभुत सुविधाओं की ओर अपना ध्यान विधायक को आकर्षित करवाया जिसका निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, सरपंच राजेंद्र बघेल, सचिव मनधर धरती,सुनील दास, लोकेश सेठिया, योगेश पानीग्राही, अवधेश झा सहित अन्य उपस्थित थे।