Home Uncategorized एबीपी न्यूज़- सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी की...

एबीपी न्यूज़- सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी की आएगी आंधी, आइये जानें, किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें।

540
0

Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll and know Who will form government in Haryana

हरियाणा में  विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 को नतीजे आएंगे. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी हरियाणा में अपनी सत्ता बचा पाएगी? इन्हीं सारे सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी को शानदार जीत हासिल होने वाली है.

किसे कितनी सीटें
हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं.  जेजेपी एक सीट पर जीत हासिल कर सकती हैं और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
हरियाणा में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हरियाणा में आखिरी चुनाव साल 2014 में 15 अक्टूबर को हुए थे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक 47 सीट जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थी. आईएनएलडी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. हरियाणा जनहित कांग्रेस को राज्य में दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल को एक-एक सीटों पर जीत मिली थी. साल 2014 में राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.