जगदलपुर। भूपेश सरकार के मंत्री और विधायक बेतुके बयान देकर लोगों का ध्यान उन मुद्दों से भटका रहे हैं जिनको लेकर लोगों ने उन्हें चुना है। भाजयुमो यह मांग करता है कि गृह मंत्री, आबकारी मंत्री और विधायक के बयानों को देखते हुए मुख्यमंत्री को तत्काल उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए। यदि वे इस्तीफा नहीं ले पाते हैं तो कहीं न कहीं यह इस बात को साबित करता है कि इन सब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी संलिप्तता है। उक्त बातें आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने पत्रवार्ता के दौरान कहीं।
विजय शर्मा ने आबकारी मंत्री को घेरते हुए कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात करने पर मंत्री कहते हैं कि तुम पुलिस क्यों बनना चाहते हो, नक्सली बनो।इस बयान से यही साबित होता है कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले स्कूली बच्चों को कवासी लखमा कहते हैं कि नेता बनना है तो कलेक्टर व एसपी का कॉलर पकड़ो।
श्री शर्मा ने कहा कि विधायक बृहस्पति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार के मंत्री भ्रष्ट है और अधिकारियों व कर्मचारियों को जूता मारने की बात तक उन्होंने कही डाली। 4 दिनों में दो हत्याएं और 2 अनाचार के मामले सामने आए हैं, जब इस बात को लेकर लोगों ने गृह मंत्री से चर्चा की तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस तो नहीं लगाई जा सकती। गृह मंत्री के बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने दायित्व का किस प्रकार से निर्वहन कर रहे हैं। भाजयुमो ने विरोध जताते हुए पुतला दहन भी किया।