Home Uncategorized किरंदुल के मुस्लिम जमात ने सियासत में कांग्रेस को साथ देने का...

किरंदुल के मुस्लिम जमात ने सियासत में कांग्रेस को साथ देने का किया वादा

559
0

दन्तेवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव के किरंदुल-बचेली प्रभारी जगदलपुर के विधायक रेखचन्द जैन ने सुन्नी मदीना मस्ज़िद कमेटी किरंदुल के द्वारा जमात के बैठक में शरीक हुए जहाँ कमेटी ने उनका गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया ।ज़मात के लोगों से मुखातिब होते विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि दन्तेवाड़ा उपचुनाव में आपकी अहम भूमिका होगी जिस तरह आपने कांग्रेस पार्टी का हमेशा से सहयोग व साथ दिया उसी सहयोग व साथ की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी बखूबी जानती है कि आपने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से किया है, आपकी ज़मात के तरक्की व उन्नति के लिए जो भी जरूरतें है उसे पूरा करने के लिए कांग्रेसनीत मुख्यमंत्री भूपेश सरकार कटिबद्ध है आपकी जो भी जायज़ मांगे है उसे अवश्य पूरा किया जायेगा। देश- दुनिया के हालात से आप बखूबी वाकिफ़ है ,गाँधी- नेहरू की पार्टी ने देश की एकता- अखण्डता और भाईचारे की एक मिसाल कायम की है उसे बरकरार रखने की जरूरत है। मस्लिम समाज ने हमेशा कांग्रेस की विचारधारा का स्वागत कर इसका साथ दिया है, आगे भी आपके साथ व सहयोग की उम्मीद लेकर आपके बीच आया हुँ , देश के जो हालात है वो अच्छे नहीं उसे सुधारने की जरूरत है तमाम मुस्लिम जमात के लोगों से गुजारिश है कि कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा को वोट देकर भारी मतों से कामयाबी दिलाएं।
सुन्नी मदीना मस्ज़िद कमेटी के सदर व आराकिन मेम्बर के लोगों ने अपने किरंदुल चुनाव प्रभारी रेखचन्द जैन को अपनी मूलभूत निहायत जरूरतों व परेशानियों से तार्रुफ़ कराया जिसे सुनकर श्री जैन ने कहा कि समाज के कामयाबी व तरक्की के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है।आपके ख्वाहिशों के मुताबिक हुकूमते वजीरेआला भूपेश बघेल ने अल्पसंख्यकों को अपनी योजनाओं में अहम जगह दी है और आगे भी देगी बस आपसे यह इल्तेज़ा है कि आगामी होने वाले सियासत में कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा को अपना कीमती वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस बैठक में जमात के सदर जमील खान,मौलाना इकबाल साहब,नज़ीर भाई,मोकिम भाई, फारुख,शब्बीर,जफर अंसारी,इस्माईल रज़ा, अमजद हुसैन,शेख आज़ाद, अनवर हुसैन,मो अनवर, नारायणपुर के जिलाध्यक्ष रजनु नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष तपन दास,मिनाल रॉय, अनवर खान,हेमू उपाध्याय योगेश पानीग्राही बबलू सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।