Home राजनीति दन्तेवाड़ा उपचुनाव में झूठ और दुष्प्रचार को मुद्दा बना रही है भाजपा...

दन्तेवाड़ा उपचुनाव में झूठ और दुष्प्रचार को मुद्दा बना रही है भाजपा : कांग्रेस

356
0

जगदलपुर । भाजपा के आरोपों का करारा जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि भाजपा दंतेवाड़ा उपचुनाव में झूठ और दुष्प्रचार को मुद्दा बना रही है। दंतेवाड़ा उपचुनाव में सियासी लाभ लेने के लिए भाजपा तथ्यहीन, आधारहीन आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाने की कुचाल चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यों के सामने भाजपा खुद को दंतेवाड़ा उपचुनाव में बौना महसूस कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि कांग्रेस सरकार द्वारा बस्तर के हित में उठाये गये कदमों के प्रभाव से भाजपा विचलित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 8 महीने में जो जनहितैषी निर्णय लिए हैं, उनका लाभ बस्तर के जन-जन को मिल रहा है। बस्तर क्षेत्र में उद्योग लगाने ली गई आदिवासियों की जमीन को लौटाने वाली देश की पहली सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार है। तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 से बढ़ाकर 4000 रू. प्रति बोरा, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, धान की खरीदी 2500 रुपया प्रति क्विटल, चरण पादुका खरीदने नगद राशि, 15 वनोपज की खरीदी समर्थन मूल्य पर, वन अधिकार पट्टा, पांचवी अनुसूची के अधिकारों का पूरा पालन, बस्तर विकास प्राधिकरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी देना सहित सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, युवाओ के लिए 15 हजार पदों सहित छत्तीसगढ़ के तीज तिहारो में अवकाश, विश्व आदिवासी दिवस की सरकारी छुट्टी सहित जेलो में बंद निर्दोष आदिवासियों को छोड़ने का निर्णय के बाद दंतेवाड़ा उपचुनाव में मतदान के पहले भाजपा हार स्वीकार कर ली है। भाजपा भयभीत है और भय से ग्रसित भाजपा दंतेवाड़ा उपचुनाव में झूठी संवेदना बटोरने वोट पाने छत्तीसगढ़ की जन हितैषी सरकार भूपेश बघेल की सरकार पर आधारहीन और गलत आरोप लगा रही है।