Home राजनीति धारा 370 खत्म करना, आज भारत के भविष्य के लिए स्वर्णिम पल-संतोष...

धारा 370 खत्म करना, आज भारत के भविष्य के लिए स्वर्णिम पल-संतोष बाफना

526
0


जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। इस अवसर पर संतोष बाफना ने कहा है कि आज यह फैसला भारत के भविष्य के लिए लिया गया स्वर्णिम व क्रांतिकारी फैसला है। प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई में लिए गए इस फैसले ने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार किया है। इस फैसले से करोड़ों भारतीय राष्ट्रभक्तो का सीना चौड़ा हुआ है।

2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी की अगुवाई मे भारतीय जनता पार्टी को जिस तरह का बहुमत मिला और बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी कहा था कि हम भारत की जनता की भलाई के लिए किसी भी प्रकार का फैसले लेने में कोताही नहीं बरतेंगे, खुलकर काम करेंगे। लेकिन इस संकल्प पत्र का एक पन्ना ऐसा है, जिस पर पहुंचते ही विवाद और बवाल नजर आने लगता था, ये पन्ना था कश्मीर से जुड़ा। मोदी जी ने अपने सामने बड़ी चुनौतियों में से कश्मीर को नंबर वन पर रखकर आज 70 वर्षों से हो रहे भेदभाव को समाप्त कर संकल्प पत्र में लिखी हुई बातों को चरितार्थ कर दिया।

श्री बाफना ने आगे कहा कि देश की जनता को पूर्णरूप से अपने 56 इंच वाले प्रधानमंत्री के ऊपर विश्वास है कि जिस छल से पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा किया हुआ है अब वो दिन दूर नहीं, जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का वह हिस्सा भी हमारा होगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले पर सम्पूर्ण देश में जश्न शुरू हो गया है। आज हर भारतीय के लिए गौरवशाली दिन हैं।