Home देश – विदेश श्रीनगर में धारा 144 लागू , जम्मू में कर्फ़्यू,कई कश्मीरी नेता नजरबंद,मोबाइल...

श्रीनगर में धारा 144 लागू , जम्मू में कर्फ़्यू,कई कश्मीरी नेता नजरबंद,मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद

484
0

कश्मीर पर जारी हलचलों की ख़बरों के बीच जम्मू-कश्मीर में सोमवार आधी रात से सुरक्षा सख़्त कर दी गई है. श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है जबकि जम्मू में कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है.

श्रीनगर में आधी रात से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती और जम्मू कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन को उनके घरों में नज़रबंद किया गया है. पूरे श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है. इस आदेश के तहत लोगों की किसी तरह की आवाजाही नहीं हो सकेगी और सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. साथ ही कई शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों को होस्टल ख़ाली करने के लिए भी कहा गया है.

श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. श्रीनगर से लैंडलाइन फ़ोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालाँकि श्रीनगर में कर्फ़्यू जैसी स्थिति होने के बावजूद कर्फ़्यू लागू नहीं किया गया है.