जगदलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के ऐतिहासिक कदम का स्वागत करते हुए शहर के सिरहासार चौक में आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को स्थापित करने में महत्वपूर्ण हस्ताक्षर स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर तथा भारत राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को यह वास्तविक श्रद्धांजलि है।
जिस प्रकार महान नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो निशान और दो विधान का विरोध करते हुए जम्मू कश्मीर के वास्तविक विलय की वकालत करते हुये भारत माता की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया था। आज उनके सपनों को जमीनी हकीकत देने जैसा है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 11 सितंबर 1990 में “चलो कश्मीर” आंदोलन जिसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं लगातार धारा 370 तथा 35 ए को हटाने के लिए आंदोलन कर रही थी यह कदम लाखों विद्यार्थियों के उस आंदोलन की जीत है।