Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भारी वर्षा की वजह से मकान ढहने से बालक की हुई मौत,दुखी...

भारी वर्षा की वजह से मकान ढहने से बालक की हुई मौत,दुखी परिजनों को तुरंत दिया गया 4 लाख का मुआवजा

643
0

जगदलपुर। बस्तर जिले में अनवरत जारी वर्षा के कारण संजय गांधी वार्ड निवासी शैलेश बघेल पिता कैलाश बघेल की सोते वक्त खपरैलयुक्त मकान के गिरने से मौत हो गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक रेखचंद जैन ने जिला प्रशासन को राहत् पहुंचाने के निर्देश दिये।

इस मामले में पहल करते हुए प्रशासनिक अधिकारी व एसडीएम मरकाम ने 4 लाख रुपये की राशि की राहत राशि जारी की। पीड़ित परिवार को विधायक रेखचंद जैन,महापौर जतीन जयसवाल, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, होरी मंडल, योगेश पानीग्राही, हेमु उपाध्याय, संजु जैन, जीशान कुरैशी ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत् चेक वितरण किया।

इस दौरान वार्ड पार्षद सेजमणी बघेल भी मौजूद थी।प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम मरकाम, आरआई सतीश मिश्रा व तहसील स्टॉफ भी मौजूद थे। विधायक जैन , महापौर जयसवाल व शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है।