1 जनवरी को दुनियाभर में धूमधाम के साथ नए साल का स्वागत किया जाता है और पूरी दुनिया एक साथ इस दिन मस्ती के मूड में रहती है. हालांकि 365 दिनों के लंबे इंतजार के बाद यह मौका आता है, लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर इसके लिए 182 दिन का ही इंतजार करना होता है.
हम यहां बात कर रहे हैं यूरोपीय देश क्रोएशिया की. वैश्विक नक्शे पर इस देश को अस्तित्व में आए ज्यादा समय नहीं हुआ है. यूगोस्लाविया से अलग होकर क्रोएशिया 1991 में संप्रभु राष्ट्र बना और खुद क्रोएशिया गणराज्य घोषित कर दिया. क्रोचुला इसी क्रोएशिया गणराज्य का हिस्सा है जहां पर साल में दो बार नए साल का जश्न मनाया जाता है. 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के बाद क्रोचुला शहर 30 जून को हाफ न्यू ईयर पूरा होने के बाद हाफ न्यू ईयर का जश्न मनाता है.
इस परंपरा की शुरुआत 30 जून, 2001 को हुई थी. क्रोचुला द्वीप में ‘द हाफ न्यू ईयर्स इव’ नाम पर 30 जून को जश्न और पार्टी का आयोजन कराया जाता है. इस बार 30 जून को रविवार था और पर्यटकों के लिए बेहद शानदार मौका था कि छुट्टी के दिन हाफ न्यू ईयर पड़ा. इस दिन बड़ी संख्या में लोग जुटे और सड़कों पर नाचते-गाते झूमते दिखे.
हाफ न्यू ईयर जश्न पर लोगों ने भव्य रैली निकाली और अलग-अलग तरीके से दिखाई दिए. सड़कों पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी भी दिखे. द्वीप के प्लोकाटा स्क्वायर पर शानदार आतिशबाजी से पहले लाइव म्यूजिक का कार्यक्रम चला. लोगों ने जमकर डांस किया. कार्यक्रम के अंत में जोरदार आतिशबाजी की गई जिसमें वहां मौजूद हर लोगों की मन मोह लिया.