Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पिंक टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा रही है चौपाल, ...

पिंक टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा रही है चौपाल, महिला अपराधों के प्रति लोगों को किया जा रहा है जागरूक

269
0

 

जगदलपुर।बस्तर जिला पुलिस की पिंक टीम महिला सुरक्षा को लेकर ग्रामीण अंचलों में लगातार दौरे कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। जिसमें पिंक टीम एएसआई गोदावरी सिन्हा के साथ हमराह स्टाफ और ग्राम पंचायत की महिलाएं- बच्चे भी शामिल होते हैं। आपको बता दें कि बस्तर पुलिस की पिंक टीम “आमचो बस्तर आमचो पुलिस” के नाम से अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को पिंक बैच लगाकर पिंक टीम से जोड़ते हुए काम करने के लिए भी सलाह दे रही है।

शनिवार और रविवार को पिंक टीम द्वारा डिमरा पाल और मंगलूपचौरा गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं और बच्चों को पास्को एक्ट, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और गुड टच, बैड टच जैसे अपराधों के बारे के भी बारे में सलाह देकर सखी वन स्टॉप सेंटर और महिला सेल में जाने की भी समझाइश दी गई।साथ ही महिलाओं और बालिकाओं संबंधी अपराधों के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। शहरों के गली-मोहल्लों में चौपाल लगाकर हर प्रकार की पुलिस सहायता केंद्र और महिला पुलिस की मदद लेने की बात भी बताई जा रही है। पिंक टीम के गठन के बाद महिलाएं और बच्चे अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगे हैं, जिससे अपराधों की संख्या पर नियंत्रण किया जा रहा है।

एसडीओपी निमेष बरैया ने बताया कि जुलाई 2017 में पिंक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद यह लगातार चौपाल लगाकर महिलाओं बच्चों को आपराधिक नियमों की जानकारी देकर शिक्षित करते हुए जागरूक भी कर रही है। पिंक टीम द्वारा जगह जगह पर चौपाल लगाकर महिलाओं को पिंक बैच लगाकर उत्साहित किया जा रहा है साथ ही पिंक टीम से जुड़कर समाज के हित के लिए अग्रसर काम करने के लिए भी अपील की जा रही है।