Home स्वास्थ्य शोधकर्ताओं का दावा: मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर के इस...

शोधकर्ताओं का दावा: मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से शरीर के इस हिस्से में उग रही हैं हड्डियां

748
0

लोग मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे उपकरण देखने में इतना वक्त बिताने लगे हैं कि इससे उनके सिर के पीछे हड्डियों के ढांचे में बदलाव हो रहा है। शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है।

उन्होंने कहा कि देर तक फोन देखने के लिए लोग अपना सिर झुकाकर रखते हैं जिससे उनकी खोपड़ी के पीछे हड्डियां उग रही हैं, जो उभार के रूप में नजर आ रही हैं। 1800 में ऐसे उभारों को पहली बार देखा गया था, लेकिन तब यह बहुत दुर्लभ थे। अब हड्डियों के इस उभार को सिर के पीछे छूकर महसूस किया जा सकता है।

युवाओं को सबसे ज्यादा परेशानी

धकर्ताओं के अनुसार मोबाइल फोन पर ज्यादा देखने के कारण युवाओं की खोपड़ी के पीछे हड्डियों का उभार तेजी से बढ़ रहा है। 18 से 30 साल के युवाओं में यह उभार आम बात होती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सनसाइन कोस्ट के वैज्ञानिकों ने इस मामले पर शोध किया है।