Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला मानव अधिकार रक्षक अभियान ने एक साल से बेड़ियों में जकड़ी...

महिला मानव अधिकार रक्षक अभियान ने एक साल से बेड़ियों में जकड़ी महिला को मुक्त कराया

393
0

 

चारामा। महिला मानव अधिकार रक्षक अभियान ने एक साल से बेड़ियों में जकड़ी महिला को स्थानीय पुलिस व परामर्श केंद्र की मदद से मुक्त कराया। मामले की जानकारी देते हुए महिला मानव अधिकार रक्षक अभियान की समन्वयिका कु.पूर्णिमा साहू ने बताया कि कांकेर जिले के चरामा के निकटस्थ ग्राम कसावाही में श्रीमती मालती पटेल को एक साल से बंधक बनाकर रखा गया था। उसके पांवों में बेड़ियां लगी थीं। पीड़िता ने बताया कि उसके पति डोमर पटेल द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था और एक साल से उसके पैरों में बेड़िया डाल दी गई थी। उक्त महिला को स्थानीय पुलिस व परिवार परामर्श केंद्र ने पहल कर मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की।